पानी के लिए भरतपुर जिले में जल्द शुरू होगी किसान चेतना यात्रा-फौजदार
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) ड़ीग के जडखोर मंदिर बाबा घनश्याम दास की तपोभूमि में शनिवार को प्रदेश किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार का गुर्जर समाज द्वारा साफा बांधकर स्वागत किया गया । इस मौके पर संबोधित करते हुए फौजदार ने कहा कि प्रदेश में कांगेस सरकार की गलत नीतियों के चलते किसानों की हालत बदतर है । राजस्थान में किसानों की कर्जा माफी के झूठे वायदे कर सत्ता हासिल कर कांग्रेस ने किसानों के साथ झूठ बोलकर बहुत बड़ा धोखा किया है । प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा जल्दी ही नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी ।
फौजदार ने कहा कि भरतपुर जिले में किसानों की हालत पानी की वजह से बद से भी बदतर है इसलिए संभाग में किसानों को पानी देने की मांग को लेकर रोड मैप तैयार कर शीघ्र किसान क्रांति चेतना यात्रा शुरू की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि रूठे हुए मानसून की वजह से किसान दो बार खेतों में बीज डाल चुका है लेकिन समय पर बरसात ना होने के कारण बोई हुई फसल खेतों में बिल्कुल खत्म हो चुकी है, चारे की महंगाई की वजह से किसानों को पशुओं को मजबूरी में बेचना पड़ रहा है । उन्होंने राजस्थान सरकार से मांग की है कि वह शीघ्र ही गिरदावरी कराकर किसानों को राहत देने का कार्य करें ।
इस मौके पर उन्होंने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के जन्मदिवस पर मंदिर में पीपल के पौधे लगाए गए । इस अवसर पर लक्ष्मण दास महाराज, हरदेव महाराज, लाखन सिंह नेता ,वासुदेव अध्यापक ,अभय वीर पहलवान ,जगन्नाथ परमदरा,जग्गी बरौली, कपूर प्रधान ,प्रहलाद, लेखराम आरसी ,सुगढ़ सिंह, सौरभ सिंह, किरोड़ी जुल्ला आदि लोग मौजूद थे ।