बीएचएम अग्रिजेंटिक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा गांव में की किसान संगोष्ठी
गुरला /भीलवाड़ा/बद्री लाल माली
भीलवाड़ा:-गुरला क्षेत्र के बरडोद गांव मे बीएचएम अग्रिजेंटिक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा किसान संगोष्ठी कि गई । जिसमे किसानों को टमाटर की खेती के बारे बताया गया।
बीएचएम कम्पनी के सेल्स ओफिसर राज कुमार कुमावत ने टमाटर मे लगने वाली बिमारियों के बारे मे विस्तार से बताया व टमाटर मे लट के प्रकोप से बचाव करने के लिए बीएचएम कम्पनी के प्रोडक्ट खात्मा को 20 एम एल प्रति टँकी मे डालकर स्प्रे करने से निजात पाया जा सकता हैं व इनके अलावा चने कि फसल मे सर्वाधिक नुकसान लट के प्रकोप से ही होता है इसलिए इस नुकसान को रोकने के लिए बीएचएम कम्पनी का योद्धा प्लस को 30 एमएल प्रति टँकी मे डालकर छिड़काव करने से नुकसान से बचाया जा सकता है
हमीरगढ़ के बालाजी बीज भंडार के प्रोपराइटर उदय लाल गाडरी ने भी विभिन्न अच्छी किस्मो के बीज व अन्य किट से होने वाली बिमारियों के बारे में भी बताया।दुडिया से पपु लाल सालवी गाडरमाला से चेतन कीर नेवरिया से कालु लाल रामेश्वर लाल सुथार आठुण से प्रथ्विराज पपुलाल भंवर लाल बालु लाल आदि गांवों से किसान मोजुद रहें