किसान संघ ने ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की चेतावनी दी
रूपवास भरतपुर
रूपवास 30 जुलाई। भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित 21 सूत्री ज्ञापन सौपकर मांगो का समाधान कराने की मांग करते हुए आंदोलन की भी चेतावनी दी है। ज्ञापन में केन्द्र व राज्य सरकार से डीजल, पैट्रोल को जीएसटी में शामिल कर इन पर लगने वाले करों में कटौती किए जाने, किसानों के ऋण माफ कराने, खाद बीज व अन्य कृषि आदानों को पूर्व की भांति टैक्स फ्री किए जाने, किसानों के 6 माह के बिजली के बिल माफ करने तथा खेती की खुशहाली के लिए अधिक से अधिक कृषि कनैक्शन जारी करने, फुके हुए ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदलवाए जाने, टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सौंपते समय अध्यक्ष जीवनसिंह सहित अन्य किसान भी मौजूद रहे।
रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट,,,,,