किसान ऑनलाइन बेच सकेंगे फसल, जिंस की होगी क्लिनिंग ग्रेडिंग
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) राजस्थान की अनाज मंडियों में क्लिनिंग ग्रेडिंग मशीनों के द्वारा किसान अपनी फसल का प्रोसेस करवाकर देश में कहीं भी आनलाइन बेच सकेंगे। जिसके तहत केन्द्र सरकार इलैक्ट्रानिक नेशनल एग्रीकल्चर परियोजना के अंतर्गत राजस्थान की प्रमुख 144 अनाज मंडियों में क्लिनिंग ग्रेडिंग मशीनें भेजी गई है। जो कि प्रमुख मंडियों में आ गई है। एक मशीन की कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। जिले में अलवर, खैरथल व खेड़ली अनाज मंडियों में यह मशीनें आ चुकी है। खैरथल कृषि उपज मंडी समिति सचिव सुरेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि मशीनों का किसानों को शीघ्र फायदा मिलेगा। जिसके तहत किसानों को जिंस गेंहू, सरसों, जौ, चना व बाजरा आदि की निःशुल्क क्लिनिंग ग्रेडिंग की जाएगी। ग्रेडिंग करवाने पर जिंस की गुणवत्ता साफ सुथरी होगी।जिसका मूल्य भी अधिक मिलेगा साथ ही किसान अपने स्तर पर देश में किसी भी मंडी में आनलाइन अपनी बेच सकेगा। ग्रेडिंग करवाने के लिए किसानों को कृषि उपज मंडी में आवेदन करना होगा तथा वरीयता के अनुसार किसानों की जिंस की क्लिनिंग ग्रेडिंग की जाएगी।