एक तरफ ऑक्सीजन की किल्लत दूसरी ओर धड़ल्ले से हो रही हरे पेड़ों की कटाई
खैरथल (अलवर,राजस्थान/हीरालाल भूरानी) एक तरफ लोग ऑक्सीजन की किल्लत से काफी परेशानी महसूस कर और जीवनदायी ऑक्सीजन के लिए तड़पने को मजबूर हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोगो को बिना किसी मतलब के ऑक्सीजन देने वाले हरे पेड़ों को ही काटा जा रहा है।जो कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए लोगो की जिंदगी के लिए एक बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
ऐसे ही हालात खैरथल नगर पालिका के लोग पैदा कर रहे है।क्षेत्र में वनविभाग के कार्यालय से मात्र कुछ ही दूरी पर नई अनाज मंडी के पास के खेतों में हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है वन विभाग प्रशासन को इस ओर ध्यान देना होगा।नही तो लोगो की लापरवाही औऱ उनकी हरे भरे पेड़ो के प्रति निर्दयता एक दिन आने वाले समय मे सभी के लिए प्राणघातक सिद्ध हो सकता है।