पुरखों की भूमि पर खुद को खड़ा पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं...... नारायण प्रकाश शाह
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
श्री बिहारी जी मिल्स पटना सिटी के संस्थापक स्व.रायसाहेब जयरामदास साह के पौत्र प्रसिद्ध उधोगपति नारायण प्रकाश साह अपने पुरखों की भूमि उदयपुरवाटी शाकम्भरी माता के दर्शन करने आए। श्री अग्रवाल समाज समिति एवं लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट एवं राजकीय सामुदायिक अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिषर में नारायण प्रकाश साह का नागरिक अभिनन्दन किया गया ।
श्री अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष विमल बंसल द्वारा
आग्रह करने पर राजकीय अस्पताल में पीने के पानी की ट्यूबेल नारायणप्रकाश जी साह ने अपने पिता स्व.हीरालाल जी साह,माता स्व.सीता देवी साह एवं बड़े भाई स्व. ओमप्रकाश साह की स्मृति में करवाई , जिसका लोकार्पण नारायणप्रकाश साह एवं उनके परिजनों कांता साह ,, अनु जी साह, मायरा साह, अयांश साह ने किया ।
हॉस्पिटल में शुद्ध पीने के पानी की भयंकर समस्या हमेशा बनी रहती थी जिसमें चलते सप्लाई टैंकरों से होती थी इसलिए नारायणप्रकाश साह से सम्पर्क करके उनको पानी की समस्या से अवगत करवाया गया था।
नारायण प्रकाश साह ने कहा कि उदयपुरवाटी में उनके दादा स्वरायसाहेब जयराम साह रहते थे जो व्यापार करने फिर बिहार में रच बस गए उन्होंने कहा कि में पुरखों की भूमि पर खुद को खड़ा पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।
इस मौके पर उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉक्टर मुकेश भूपेश ,राजकीय सामुदायिक अस्पताल प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता, रामजीवन शाह, रामवल्लभ खैराड़ी, देवकीनंदन अग्रवाल, महेश खैराड़ी, सुरेश शाह, हेमंत खेमका, सुनील रामुक़ा, ओमप्रकाश शाह, माली समाज अध्यक्ष रमेश सैनी, पार्षद दिनेश सैनी, पार्षद अजय तसीड, कमल जीनगर, सोनू कनवा,भरत प्रजापति, रामधन कटारिया, ताराचंद नांगल आदि उपस्थित रहे।