पचलंगी गोपीनाथ मंदिर में शरद पूर्णिमा पर खीर मालपुआ का भगवान के लगाया जाएगा भोग
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित कई वर्षों पुरानी गोपीनाथ मंदिर में शरद पूर्णिमा पर खीर व मालपुआ का भोग भगवान के लगाया जाएगा l पचलंगी गोपीनाथ मंदिर के पुजारी अशोक दास स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर मैं शरद पूर्णिमा पर एक कुंटल खीर मालपुआ का भोग लगाया जाएगा l मंदिर परिसर में ही शरद पूर्णिमा पर शाम को भजनों की रस गंगा प्रवाहित की जाएगी जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक कारों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे l पचलंगी के युवा नेता राकेश मीणा. गजेंद्र सिंह जयपुर. सुनील गोयल सूरत. सरपंच प्रतिनिधि नेतराम पालीवाल. समाजसेवी एवं युवा नेता रोहिताश सैनी. तेजपाल सैनी पंच .कुलदीप सिंह शेखावत .अनिल गोयल का मंदिर में बड़ा सहयोग रहता है l टेंट डेकोरेशन विजय टेलर प्रमोद कुमावत चीकू स्वामी की तरफ से मंदिर में फ्री सेवा देते आ रहे है l