विवादित भूमि मे रखे ईंधन मे लगाई आग , नामजद रिपोर्ट दर्ज
रामगढ़ /अलवर/ अमित भारद्वाज
रामगढ़ के जय कॉलोनी में 4 बीघा 17 बीस्वा भूमी पर सैकडो़ वर्ष से बने शीतला माता मंदिर और कब्रिस्तान विवाद मामले में एक पखवाडा पूर्व रामगढ़ प्रशासन पुलिस बल के साथ मंदिर और आसपास रखे ईंधन को हटाने के लिए पुलिस बल के साथ पंहुचा था। वंहा ग्रामीणों के विरोध और कोर्ट से स्टे मिलने पर प्रशासन और पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा था।
मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि जाति विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त भूमि पर रखे इंधन में आज रात आग लगा दी गई। गनीमत रहा कि 2 दिन पूर्व आई बरसात के कारण ईंधन में नमी होने के कारण आग ज्यादा दूर तक नही फैल वरना कोई भी अप्रिय घटना अथवा जान माल की हानि हो सकती थी। ग्रामीणों ने 100 नंबर पर आग लगने की सूचना दी तो मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची l आज ग्रामीणों द्वारा इस घटना की नामजद रिपोर्ट थाने पर पेश की गई l ग्रामीणों का कहना है कि जब शीतला माता मंदिर कब्रिस्तान विवादित जमीन पर रखें इंधन ने आग लगी थी तो मौके पर कुछ विशेष समुदाय के लोग उपस्थित थे l जिन्होंने पुलिस को सूचना देने से मना किया l ग्रामीणों ने रिपोर्ट के अंदर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी का भी हवाला दिया l
ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को कोर्ट के तरीके से निबटने दिया जाए अन्यथा इस तरह की पुनः शरारत करने पर जन आंदोलन किया जाएगा।