सहायक अभियंता कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कंप्यूटर सहित सरकारी फाइल और रजिस्टर जलकर हुए खाक
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर के रामनगर सहायक अभियंता कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग गई इस आग से कैश काउंटर पर रखे कंप्यूटर, सीपीयू, की बोर्ड माउस,सरकारी रजिस्टर व फाइले जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि कैश काउंटर के अंदर दराज में रखें रुपए जलने से बच गये। सहायक अभियंता तरुण पाल सिंह मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि सहायक अभियंता ने ऑफिस के बाहर दुआ देखकर ऑफिस खोला गया जब तक ऑफिस में रखे रिकॉर्ड सहित कंप्यूटर जल गया गनीमत रही सही समय पर रहते हुए और जरूरी फाइलें कागजात दूसरे ऑफिस में रखें वह जलने से बच गए! दरअसल गांव रामनगर विद्युत कार्यालय बानसूर कस्बे के कोटपूतली रोड पर स्थित जीएसएस ग्रेड के अंदर है वही कार्यालय कि आज 21 अप्रैल को अवकाश होने से बंद था वही रामनगर विद्युत सहायक अभियंता तरुण पाल सिंह व अकाउंटेंट कार्यालय में बिल निकालने के लिए आए थे एक ऑफिस के एक जंगले से धुवा निकलती देखकर ऑफिस का दरवाजा खोला गया जहां आग लगी हुई थी आग से ऑफिस में रखा जरूरी कागजात तथा फाइलें कंप्यूटर सभी जलकर राख हो गए। वहीं सहायक अभियंता तरुण पाल सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने से यह आग लगी है जिसमें कंप्यूटर मे डेटा रिकॉर्ड तथा फाइलें जल गई। गनीमत रही कैशकाउंटर की दराज में रखे रुपए बच गए। वहीं कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया