कठूमर में 33 केवी के तार टूटने से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति रही ठप्प
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार शाम को आए तेज आंधी एवं तूफान से कस्बे की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई जो अगले दिन बुधवार को दोपहर करीब 2:00 बजे 18 घंटे बाद बहाल हो सकी। इस दौरान कठूमर कस्बे में पेयजल समस्या विकराल हो गई ।और लोग बूंद बूंद पानी को तरस गए ।और चिरंजीवी योजना में काम करने में ई मित्र संचालको को भी परेशानी हुई।
जयपुर विद्युत वितरण विभाग के जेईएन विकास डोरिया ने बताया कि मंगलवार शाम को आई तेज आंधी से पंचायत समिति के सामने 33 केवी लाइन पर एक पेड उखड़ कर गिर गया। जिससे विधुत लाइन के तार टूट गए। इसके अलावा तेज आंधी से कई पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए ,उसके बाद आई बारिश ने विद्युत कर्मियों को काम करने में परेशानी उत्पन्न कर दी ।विद्युत कर्मियों ने देर रात तक विधुत आपूर्ति सही करने का प्रयास किया। लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए ।विद्युत आपूर्ति अगले दिन दोपहर 2:00 बजे तक सुचारू हो पाई। इधर पूरी रात लाईट नहीं आने से कस्बे वासी बड़े परेशान रहे मच्छर आदि से बड़े परेशान रहे।लाईट नहीं होने से कस्बे कई मौहल्लो वासियों को पीने के पानी नहीं होने से भी वांशिदे से परेशान दिखे।