सड़क पर आवारा पशुओं का बना रहता है जमावड़ा, आतंक से आमजन परेशान
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान) पिछले काफी लंबे अरसे से उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य चौराहों व गली मोहल्लों में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है l कस्बे के नई सब्जी मंडी पुरानी सब्जी मंडी व मुख्य मार्गों पर आवारा पशु इस कदर विचरण करते रहते हैं कि हादसे होते होते बचे हैं l इतना ही नहीं इन आवारा पशुओं से कस्बे में पहले भी कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है l व यह लावारिस पशु लोगों को कई बार चोटिल भी कर चुके हैं लेकिन आज तक उदयपुरवाटी की जनता के इस दर्द को किसी ने नहीं सुना शायद आवारा पशुओं को पकड़वाने में प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है l सुबह होते ही यह आवारा पशु कस्बे के विभिन्न वार्डों में घूमने लग जाते हैं इन आवारा पशुओं से गंदगी तो होती है लोग इन पशुओं से भयभीत भी नजर आते हैं l कि कहीं यह आवारा पशु कभी इन्हें अपना शिकार ना बना ले l लावारिस पशु बीच सड़क पर आकर बैठ जाते हैं इससे वाहन चालकों को आवागमन में भी परेशानी होती है l रात के अंधेरे में कई वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं l
आवारा पशुओं के बारे में कई बार प्रशासन को पहले अवगत भी करवाया जा चुका है लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है l मवेशियों का पालन करने वाले लोग धनोपार्जन के लिए करते हैं लेकिन कई पशुपालक ऐसे हैं जो दुधारू मवेशियों को दूध निकालकर रामभरोसे चरने के लिए छोड़ देते हैं l जगह-जगह पशुओं के जमावड़े से मुख्य रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था भी गड़बड़ा जाती है l अगर प्रशासन ने समय रहते आवारा पशुओं की तरफ ध्यान नहीं दिया तो सड़कों पर खुलेआम घूमने वाले आवारा पशु किसी भी व्यक्ति की जान ले सकते हैं l
- रिपोर्ट: सुमेरसिंह राव