परमवीर पीरू सिंह विद्यालय का मुख्य द्वार का निर्माण कर विद्यालय को सौंपा
झुंझुनू (राजस्थान) गौरव सेनानी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट जिन्होंने इस दरवाजे का निर्माण करवाया, इनका लालन-पालन एक किसान परिवार में हुआ। 16 साल की उम्र में सेना में नौकरी करने चले गए, फौगाट ने बताया कि सरकारी शिक्षक बनने के बाद परमवीर चक्र विजेता के नाम से स्कूल शहीद परमवीर पीरू सिंह में वरिष्ठ अध्यापक पद पर कार्य ग्रहण किया तो मुझे बहुत दुःख हुआ कि हमारे जिले के परमवीर चक्र विजेता का नाम जो किताबों में पढ़ते हैं, उनके नाम से बनी स्कूल की स्थिति अधिक अच्छी नहीं है, प्रवेश द्वार तो बिल्कुल ठीक नहीं, तो मैंने अपनी 2 साल की पेंशन से इस प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया प्रवेश द्वार का उद्घाटन समारोह कॉरोना प्रोटोकॉल के कारण नहीं कर पाए। अब भी सीमित लोगों के साथ उद्घाटन समारोह कर रहे हैं, तो मुझे ज्यादा अच्छा तो नहीं लग रहा है क्योंकि मेरे बहुत सारे प्रेरणा स्रोत और अजीज मित्र कोरोना के कारण इस प्रोग्राम में शामिल होने से वंचित रहे हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा अमर सिंह पचार ने बताया कि राजपाल फौगाट ने स्कूल में अपने किसान माता-पिता जो कि इन्हें गोद लेकर पाला था, के नाम से प्रवेश द्वार बहुत ही शानदार बनवाया। हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि दान देने के लिए अधिक धन होना जरूरी नहीं है, मन में अधिक लगन होनी चाहिए, शिक्षक चाहे तो स्कूल की स्थिति बदल सकते हैं मन में कुछ करने का ठान लेते हैं तो सहयोग अपने आप मिलना शुरू हो जाता है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता झाझडि़या ने बताया कि राजपाल फोगाट सकारात्मक सोच के धनी हैं एवं स्कूल को चमकाने में तन- मन -धन से लगे रहते हैं,कोई दिन ऐसा नहीं है कि स्कूल में नहीं आए हो , विधालय में पौधारोपण ,साफ सफाई हो , भामाशाह से सहयोग लेने आदि सभी कामों में यथासंभव सहयोग करते हैं। इसके लिए स्कूल के पूरे स्टाफ को साथ लेकर स्कूल के विकास कार्यों में लगे रहते हैं। कार्यक्रम में सभी ने वृक्षारोपण भी किया। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नीरज सिहाग ने कहा कि कक्षा कक्ष की पढ़ाई के अलावा अन्य सुविधाओं के लिए भी यह विद्यालय जिले का अग्रणी विद्यालय है, भामाशाह सुरेंद्र आबूसरिया, जिला अध्यक्ष एकीकृत संघ मनजीत चौधरी, पूर्व सैनिक सेवा परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष कैलास सूरा, प्रधानाध्यापक बी आर चावला,गौरव सैनानी शिक्षक संघ के सचिव भगत सिंह सामोता,जिला अध्यक्ष संजीव खरबास, कार्यकारिणी सदस्य राजवीर रेपसवाल उपस्थित रहे तथा विद्यालय से कैहन्याराम, सुलोचना,मोहम्मद शरीफ, बजरंग लाल सरोज, सरला चौधरी,निर्मला, सरोज,उर्मिला अनीता गिल, पिंकेश, राजेश भट्ट आदि सभी ने फोगाट परिवार को सम्मानित किया। फौगाट की जायन्दा मां भगवान देवी ने विद्यालय संस्था प्रधान को चाबी देकर कहा आपकी संस्था बहुत शानदार लगी हरियाली व साफ-सफाई उत्कृष्ट है ।पूरे स्टाफ का आभार जताया।
- रिपोर्ट:- अरुण मुंड