शादियों की अनुमति लेने के लिए एसडीएम कार्यालय में लगी लंबी लाइनें, अब तक आए 187 आवेदन
भरतपुर,राजस्थान/ पदम चंद जैन
डीग (24 नवंबर) उपखंड कार्यालय डीग में पहली बार शादियों की अनुमति लेने के लिए लंबी लाइन देखने को मिली। गौरतलब है कि पिछले 1 सप्ताह से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से की गई सख्ती के कारण अब एक बार फिर शादियों पर खतरा मंडराने लगा है। हालाकि कोरोना गाइड लाइंस में शादियों की मनाही नहीं है लेकिन शादी में अधिकतम 100 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं इसकी सूचना पहले एसडीएम ऑफिस में देनी जरूरी है ताकि निर्धारित समय के अनुसार प्रशासन की ओर से उनके द्वारा दिए गए आवेदन में दी गई जानकारी की सत्यता की जांच हो सके। एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले शादियों में अधिकतम 100 मेहमान बुलाने की शर्त जोड़ने के कारण एसडीएम कार्यालय डीग में शादीयों सहित अन्य आयोजनों की स्वीकृति के लिए मंगलवार तक 187 आवेदन आ चुके हैं। राज सरकार के निर्देशानुसार किसी भी शादी या अन्य सामूहिक कार्यक्रम के लिए एसडीएम कार्यालय में आयोजन की सूचना देना जरूरी है।