सड़क पर फैल रहा नालियो का गंदा पानी , ग्रामीणों सहित राहगीर परेशान
समाधान के लिए एक साल से ग्राम पंचायत के चक्कर लगा रहे मजबूर ग्रामीण
भीलवाडा,राजस्थान / बद्रीलाल माली
गुरला :-ग्राम पंचायत के गुरला वार्ड नं 4 माली मोहल्ला में कालका माता मंदिर जाने वाले रास्ते पर नाली निर्माण न होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है, जिससे आवागमन वह कालका माता मंदिर में आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए लोगों को कीचड़ में होकर कालका माता मंदिर में जाना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है वार्ड नं 4 के नारायण लाल माली ने एक वर्ष पहले ग्राम पंचायत गुरला में ग्राम विकास अधिकारी भेरूलाल धोबी को सुचना पर भी आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है समस्या समाधान नहीं हुआ
जिनको गंतव्य तक जाने के लिए सिर्फ इसी मार्ग का सहारा है, छोटे मोटे बच्चों व महिलाएं पानी से फिसलने से गन्दे पानी मे गिरने व चोट लगती रहतीं कही बढी दुर्घटना के शिकार न हो जाए वे गंदे पानी के बीच से आने-जाने को विवश हैं। पानी से बदबू आने से संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इससे हम लोग परेशानी झेलने के लिए विवश हैं। ग्रामवासी की मांग है समस्या का समाधान शीघ्र करे