फ़ेसबुक व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो चैट कर ऑनलाइन ठगी के पांच आरोपी गिरफ्तार
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) स्थानीय थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने के मामले में पांच जनों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस के अनुसार कॉन्स्टेबल राजेश यादव ने थानाधिकारी को बताया कि उसके फ़ेसबुक पर रितिका रॉय के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी है। जिसने फ़ेसबुक से व्हाट्सएप नम्बर जानकर अपने व्हाट्सएप से अश्लील वीडियो चैट की। उनकी अश्लील वीडियो बनाकर कॉन्स्टेबल से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5000 रुपये की मांग कर रहा है। इस कार्यवाही को लेकर पुलिस ने टीम गठित की। टीम की ओर से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील चैटिंग कर ब्लैकमेलिंग कर रुपयों ऐंठने वालो के खिलाफ साइक्लोन सैल अलवर से तकनीकी व मुखबिर का सहयोग लिया गया। जिस पर आरोपी कोट मण्डावर निवासी अजरुद्दीन उर्फ अजरु पुत्र छुट्टन खां, आबिद खां पुत्र फजरुद्दीन, जफरुद्दीन उर्फ जफरु पुत्र नूरदीन खां एवं झांपडा वास, सिकन्दरा निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह राजपूत व चौरोटी पहाड़, अलवर निवासी वसीम पुत्र तैय्यब खां को गिरफ्तार किया। पुलिस ने फर्जी फ़ेसबुक आईडी बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह से फ्रॉड की राशि 58050 रूपये, 07 एंड्रॉयड मोबाईल फ़ोन, 09 एटीएम कार्ड, आवागमन में प्रयुक्त बाईक व एक हुंडई कार को बरामद कर जप्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है। पुलिस के अनुसार आरोपी अजरुद्दीन उर्फ अजरु के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में चार, आबिद खां के खिलाफ पांच , जफरुद्दीन उर्फ जफरु के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज है। आरोपी जफरुद्दीन उर्फ जफरु थाना मण्डावर, दौसा का हिस्ट्रीशीटर भी है।