कठूमर मे सीआई कमल सिंह के नेतृत्व मे निकला फ्लैग मार्च, काेराेना गाइन लाईन की पालना करने दिया संदेश
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) काेराेना संक्रमण राेकथाम व चैन ताेडने हेतु कठूमर थानाधिकारी कमल सिंह के नेतृत्व मे रविवार कठूमर कस्बे मे फ्लैग मार्च निकाला गया और गाईड लाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए आमजन काे संदेश दिया। यह फ्लैग मार्च कठूमर थाने से लक्ष्मणगढ बस स्टेण्ड,अग्रेसन चाैराहा,पीएनबी स्थित जैन ई-मित्र,अर्हिसा सर्किल, एसडीएम कार्यालय सहित प्रमुख मार्ग से पैदल फ्लैग मार्च निकालकर काेराेना जागरूकता का संदेश दिया। जानकारी के अनुसार काेराेना का फैलाव लगातार बढता जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा मनाए जा रहे जन अनुशासन पखवाडे मे भी लाेग मान नही रहे है। ऐसे कस्बेवासीयाे काे फ्लैग मार्च के जरिए संदेश दिया गया। कि बेबजह बाजार मे ना निकले। और अति आवश्यक दुकानों काे छाेडकर सभी बाजार प्रातः 6 से 11 बजे तक खुलेगे और उसके बाद बाजार पूर्णतः बद रहेगे और गाईड लाइन की पालना नही करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। नाे मास्क नाे माेमेट के स्लाेगन के साथ काेराेना गाईन लाईन की पालना कराई जाएगी और गाईडलाइन का उल्लंघन करने वालाे के खिलाफ जुर्माना के साथ मुकदमा दर्ज किया जाएगा