आचार संहिता में प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना पनियाला द्वारा 505000 रूपये व एक क्रेटा गाडी को किया जप्त

Oct 19, 2023 - 23:29
 0
आचार संहिता में प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना पनियाला द्वारा 505000 रूपये व एक क्रेटा गाडी को किया जप्त

कोटपुतली -बहरोड़ ( ईशाक खान) 
घटना का विवरण :- दिनांक 18.10:2023 को पुलिस थाना पनियाला द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 आचार संहिता की पालना करवाने में अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट गोनेडा पर नाकाबंदी के दौरान एक कार क्रेटा रंग काला हरियाणा सीमा की तरफ से आई जिसको नाकाबन्दी में रूकवाया तो कार चालक व कार में पास मे बैठा उसका साथी एकदम से सकपका गये। जिनको तसल्ली देकर नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम शंकरलाल पुत्र रमेशकुमार जाति सैनी उम्र 33 साल निवासी बास किरारोद उमराबाद पुलिस थाना नारनौल सदर जिला महेन्द्रगढ हरियाणा व चालक के आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम किशनलाल पुत्र गिरधारी लाल जाति रैगर उम्र 40 साल निवासी मंढा पुलिस थाना प्रागपुरा जिला कोटपूतली बहरोड का होना बताया। जिसको एकदम से घबराने एवं कहाँ से आने व कहाँ जाने के बारे मे पूछा तो कोई संतोषप्रद जबाब नहीं दिया। इस पर संदेह होने पर कार चालक व गाडी में बैठे दुसरे व्यक्ति को नीचे उतारा एवं कार चालक शंकरलाल की नियमानुसार तलाशी ली तो कोई आपतिजनक वस्तु नही मिली। तत्पश्चात दुसरे शख्स किशनलाल की जामा तलाशी ली गई तो पहने हुई पेन्ट की दाहिनी जेब से पांच-पांच सौ रूपयों की दो रबर लगी हुई गडीयाँ मिली। जिनकी गिनती की तो कुल एक लाख रूपये हुये जिसके बारे में शख्स किशनलाल से रूपयों के बारे मे पूछताछ की तो कोई संतोषप्रद जबाब नही दिया एवं कार की नियमानुसार तलाशी ली गई व चैक किया । दौराने चैकिंग कार के आगे वाली दोनो सीटो के बीच बने बॉक्स को खोलकर चैक किया तो बॉक्स मे पांच-पांच सौ के नोटो की रबर लगी हुई गडिया रखी हुई मिली। जिनको बाहर निकाल कर चैक किया तो कुल चार लाख पांच हजार रूपये हुये जिनके बारे मे कार चालक शख्स शंकरलाल य किशनलाल से पूछताछ की तो उक्त रूपये स्वयं के होना बताया जिनसे रूपये कहाँ से लाने व कहाँ ले जाने के बारे मे पूछा तो कोई संतोषप्रद जबाब नही दिया। जिनसे उक्त रूपयो के बारे में कोई वैध दस्तावेज कागजात चाहा गया तो अपने पास किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नही होना बताया। इस प्रकार उक्त शख्स किशनलाल के कब्जे व शंकरलाल की कार मे मिले कुल 505000/- ( पांच लाख पांच हजार रूपये) संदिग्ध व बिना दस्तावेज के होने पर उक्त रूपयों की नियमानुसार शख्स किशनलाल के कब्जे से मिले एक लाख रूपये व शंकरलाल की कार केटा मे मिले चार लाख पांच हजार रूपये कुल 505000/- ( पांच लाख पांच हजार रूपये) को धारा 102 सीआरपीसी में जप्त किया गया एवं कार को धारा 207 एम. वी. एक्ट मे जप्त किया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................