शनि जयंती पर चारभुजा नाथ के शिखर पर ध्वजा का आयोजन, लहराई 12वीं ध्वजा
भीलवाड़ा (राजस्थान) श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान बड़ा मंदिर में शनि जयंती व देव पित्र कार्य गुरुवार को अमावस्या पर चारभुजा नाथ के शिखर पर ध्वजा का आयोजन किया गया ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शनि अमावस्या व देव पितृ कार्य अमावस्या के विशेष दिन पुराना शहर महेश्वरी सभा के अध्यक्ष कैलाश बाहेती के ओर से चारभुजा नाथ के लाल ध्वजा चरणों में रखकर उसे मंदिर ट्रस्टीयों की उपस्थिति में शिखर पर ले जाकर फ़हराई गई।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी, मंत्री रामस्वरूप सांमरिया ने बताया कि भगवान चारभुजा नाथ को रजत जडीत पोशाक पहनाई गई सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रख कर ट्रस्टीयो ने लाल ध्वजा को 12वीं बार चारभुजा नाथ के चरणों में भेंट की इस अवसर पर रमेश, छीतरमल, अशोक ,मनीष बाहेती एवं ट्रस्ट की ओर से चंद्र सिंह तोषनीवाल, छीतरमल डाड, बालमुकुंद राठी, बद्रीलाल डाड, महेश भंडारी, रतन पटवारी प्रमोद डाड, शिव तोषनीवाल आदि ट्रस्टी गण मौजूद थे
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा