कस्बे के बाजारों में कराया फोगिंग गैस का छिडकाव
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे में मच्छरों व मौसमी बीमारीयों का प्रकोप बढने के साथ ही हरकत में आए नगरपालिका प्रशासन की ओर से कस्बे के बाजारों में फोगिंग गैस का छिडकाव शुरू कराया गया है। हालांकि अभी यह छिडकाव करने के लिए पालिका की ओर से दो टीमें तैनात की गई है। जिनकी ओर से मंगलवार को कस्बे बाजारों में फोगिंग मशीनों से फोगिंग गैस का छिडकाव किया गया। कस्बे की आबादी और वार्डों की संख्या तथा मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए दो मशीनें नाकाफी बताई है। कस्बे में इस समय कम से कम 10 मशीनों व टीमों से छीडकाव कराने की आवश्यकता है।
आश्चर्यजनक बात तो यह है कि इस मच्छरों व मौसमी बीमारीयों की रोकथाम के उपायों के लिए जिम्मेदार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अभी तक फोगिंग या कीटनाशक दवाओं के छिडकाव को लेकर चुप्पी साधे है। मंगलवार को कस्बे के गांधीचौक, छोटाबाजार, जवाहरचौक, आजाद मंडी, पुरानी मंडी, सुभाष चौक आदि बाजारों फोगिंग गैस का छिडकाव कराया गया। अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग ने बताया यह छिडकाव अलग अलग कॉलोनीयों व बाजारो में नियमित कराया जाएगा।