पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मृतक राहुल शर्मा के पिता से फोन पर की बात,न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया
सरकारी सिस्टम से हुई राहुल शर्मा की मौत की आवाज 3 साल की अवनी आगे बड़ा रही है: पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश्व शर्मा ने मृतक राहुल शर्मा के पिता से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फोन पर कराई बात।
अलवर / उदित सक्सेना
22 मई 'अलवर के युवा इंजीनियर राहुल शर्मा सरकारी सिस्टम की लापरवाही से हुई मौत के मामले में पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ रोहिताश्व शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से राहुल शर्मा के पिता की फोन पर बात कराई और मृतक राहुल शर्मा के पिता ने बताया कि 22 मई को उनके बेटे को अलवर के अस्पताल से कोरोना के इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया था सरकारी अस्पताल से एंबुलेंस ली गई थी एंबुलेंस में रखे सिलेंडर में ऑक्सीजन की जांच नहीं की गई। बीच रास्ते में दौसा के पास ऑक्सीजन खत्म हो गई। दूसरा सिलेंडर लगाने लगे तो उसमे भी ऑक्सीजन नहीं थी। इस कारण उनके बेटे की मौत हुई है जब एक महीने में सरकार व प्रशासन ने जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो 22 जून से राहुल की 3 साल की बेटी व उनकी पत्नी और परिवार के सदस्य शहीद स्मारक के सामने धरने पर बैठे है घटना की जानकारी प्राप्त करके पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने परिवार को न्याय व हैल्थ पैकेज दिलवाने का आश्वासन दिया है।
विधायक ने उठाया अवनी का 12वीं तक पढ़ाई का खर्चा
शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि मृतक राहुल शर्मा की 3 साल की अवनी की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। इस दुख की घड़ी में परिवार की मदद करने का समय है। सरकार को भी ध्यान देने की जरूरत है। ताकि इस दुख के समय में परिवार को सहायता मिल सके।