कचरा डालने के विरोध को लेकर पूर्व पार्षद सहित अन्य लोगो ने किया धरना प्रदर्शन
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे के डीग रोड पर अनाज मंडी के सामने आज कचरा डालने के विरोध को लेकर स्थानीय लोगों ने धरना देकर प्रदर्शन किया जिसके चलते बताया गया कि नगर पालिका के द्वारा काफी दिनों से अनाज मंडी के सामने कूड़ा कचरा डाला जा रहा है जिसके चलते वहां पर मौजूद कस्बे वासियों के द्वारा की जा रही खेती बाड़ी मैं आवारा सुअर उनकी फसलों को नष्ट कर रहे हैं इसके विरोध को लेकर उन्होंने आज कचरा डालने से मना किया और धरने पर बैठ गए ,पूर्व पार्षद बालमुकुंद पलवार द्वारा बताया गया कि यह जमीन पोखर के लिए है और सरकार भी जल सशक्तिकरण के बढ़ावा पर जोर दे रही है जिससे कहीं भी कोई खाली पोखर ,कुएं ,तालाब आदि को सफाई करवा कर उन्होंने पानी भरवाया जा रहा है लेकिन नगर पालिका नगर के द्वारा इसमें कचरा भरवा दिया गया है इसके चलते उन्होंने बताया कि यहां पर आवारा सूअरो से किसान परेशान है उनकी खेती बाड़ी को सूअर नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन नगर पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है सूचना पर नगर तहसीलदार भारत भूषण दीक्षित अधिशासी अधिकारी नरसी लाल मीणा नगर पालिका चेयरमैन रामअवतार मित्तल व अन्य पार्षद वहां पहुंचे उन्होंने धरने पर बैठे लोगों से समझाइश का प्रयास किया कुछ देर तक उनमें सहमति नहीं बनी लेकिन बाद में तहसीलदार भारत भूषण दिक्षित के प्रयासों से स्थानीय लोगों को 6 महीने का समय देकर उनसे धरना समाप्त कराया उन्होंने बताया कि 6 माह बाद इस जगह पर नगर पालिका के द्वारा कचरा नहीं डाला जाएगा और अन्य जगह पर कचरा डाला जाएगा।