ललिता मुडिया में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी) युवा मण्डल एवं गांव के क्रिकेट प्रेमियों की ओर से गांव ललिता मुडिया में कोविड बचाव की गाइडलाईन की पालना करते हुए पहली बार ग्रामीण अंचल की राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का षुभारम्भ सरपचं प्रतिनिधी लोकेन्द्रसिंह की अध्यक्षता एवं कांग्रेस एसटी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सुखवीर मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ,जबकि विषिष्ठ अतिथि निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य राजवीरसिंह बेरी,पूर्व सरपचं ललतेष मीणा,चिकित्साकर्मी रजनी मीणा व मुरारीलाल एवं चिंरजीलाल मीणा रहे। सरपचं प्रतिनिधी लोकेन्द्रसिंह ने कहा कि खेल में हार-जीत सुनिष्चित है,जिसकी चिन्ता नही करे,केवल खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करे,जिससे दर्षक खेल का आनन्द ले सके। निवर्तमान प.स.सदस्य राजवीरसिंह बेरी ने कहा कि खिलाडी के प्रदर्षन पर यदि दर्षकों की तालियां बजे और समर्थन मिले,वही खिलाडी स्वयं को विजेता समझे। आयोजन समिति के सदस्य मानसिंह मीणा ने बताया कि विजेता को 11 हजार रू0 व ललिता मूडिया खिलाब एवं उप विजेता को 5100 रू0 व षील्ड प्रदान की जाऐगी