सभी समुदाय के लोग कर रहे निधि समर्पण, सलीम खान ने भी श्रीराम मन्दिर निर्माण मे दिया दान
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी) उपखण्ड भुसावर क्षेत्र में अयोध्या स्थित भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर बनने जा रहे श्रीराम मन्दिर निर्माण को हिन्दु समुदाय के अलावा अब मुस्लिम समुदाय भी राम मन्दिर निधि समर्पण अभियान जनता की स्वेच्छा समर्पित भाव से दान करने लगे है,भुसावर निवासी सलीम खान ने पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली को मन्दिर निर्माण को स्वेच्छा से दान किया और दान देकर व जयश्रीराम के नारे लगा देश व समाज को भाई चारा का संदेश दिया। पूर्व सांसद कोली ने बताया कि अयोध्या स्थित भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अरबों लोगों की आस्था व श्रद्वा की स्थली है,जिसमें गैर हिन्दु समुदाय के लोग भी शामिल है। कस्वा निवासी सलीम खान एवं उनके परिवार ने घर बुला कर स्वेच्छा से मन्दिर निर्माण को 5100 रू0 की राशि भेंट की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद शैलेश पाण्डेय,भास्कर पाण्डेय,विमलचन्द अग्रवाल,सुलतानसिंह,हरिओम लाटा आदि मौजूद रहे।
कपडा सिलता खान:- कस्वा निवासी सलीम खान एवं उसके पुत्र कपडा की सिलाई कर परिवार का लालन-पालन करते है,जो कुर्ता-पाजामा के विशेषज्ञ है,सलीम खान के हाथ से बने कुर्ते पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाडिया,पूर्व सांसद पण्डित रामकिसन,पूर्व विधायक मुकुटबिहारी गोयल,पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली आदि नेताओं सहित कई आईएएस,आरएएस व अन्य आलाधिकारी पहन चुके है।
भगवा रंग पर देता छूट:- टेलर सलीम खान खादी के कपडा के प्रत्येक रंग एवं अन्य कपडा के केवल भगवा रंग पर निर्धारित मजदूरी पर 10 प्रतिशत की छूट देता है और इसके अलावा 5 प्रतिशत मूक-बधिर प्राणियों की सेवा पर खर्च कराता है,साथ ही प्रतिदिन 5 जरूरतमन्द व्यक्तियों को भोजन या फल खिलाता है। सलीम खान का कहना है कि धर्म से बडा मानव सेवा है,भूखे को रोटी चिालाओ,प्यासे को पानी पिलाओ। जहां करोडो लोगों की आस्था हो,उसमें भागीदारी अवश्य निभाएं।