बहरोड पुलिस एक्शन में बीजेपी नेता मोहित यादव पर जानलेवा हमला करने वाले चार अपराधी और गिरफ्तार
तीन अपराधियों को कल किया गया था गिरफ्तार, अब तक कुल 7 लोग गिरफ्तार
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ पुलिस ने 24 जनवरी को मोहित यादव के साथ बेरापुर की ढाणी बर्ड़ोद में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाठी, सरियों, पाइपों से मारपीट कर उनके वाहन फॉर्च्यूनर को तोड़फोड़ करने के संबंध में दर्ज प्रकरण में शनिवार को चार और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक बहरोड़ पुलिस सात बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को मोहित यादव के साथ बेरापुर की ढाणी बर्ड़ोद में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाठी, सरियों, पाइपों से मारपीट कर उनके वाहन फॉर्च्यूनर को तोड़फोड़ करने के संबंध में दर्ज प्रकरण में राममूर्ति जोशी पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी के निर्देशों की पालना में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा राजेंद्र सिंह के निर्देशन में एवं उप पुलिस अधीक्षक बहरोड़ देशराज गुर्जर और थाना अधिकारी विनोद सांखला व अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में उक्त घटना के खुलासे एवं अपराधियों को चिन्हित कर उनकी तलाश हेतु टीमों का गठन किया गया। उक्त घटना के खुलासे के लिए आसूचना संकलन कर टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश देकर शुक्रवार को तीन आरोपियों और शनिवार को चार और आरोपियों लीलाधर उर्फ लीलू पुत्र महेशचंद शर्मा जागुवास, मोहित उर्फ मोनू पुत्र सूरजभान जागुवास, वीरेन्द्र पुत्र भूपसिंह दहमी, प्रदीप उर्फ भोला पुत्र पपुराम दहमी बापर्दा को गिरफ्तार किया गया है। अब तक पुलिस सात हमलावरों को गिरफ्तार कर चुकी है। शेष बदमाश की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। वारदात के प्रत्येक पहलू पर अनुसंधान जारी है। जल्दी ही शेष आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।