उम्र मे बदलाव कर किया फर्जीवाडा, पैंशन आवेदन करने पर ई-मित्र पर लगा जुर्माना, 15 दिन के लिये ब्लैक-लिस्ट
अलवर,राजस्थान
कठूमर। उपखण्ड कि सौंख ग्राम पंचायत के ई-मित्र कियोस्क द्वारा फर्जी दस्तावेजो के माध्यम से फर्जी पेंशन के लिए आवेदन करने के मामले में ई-मित्र कियोस्क पर ₹5000 जुर्माना व ई मित्र को 15 दिवस बंद करने की हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार उपखंड कार्यालय के आदेश पर तहसीलदार कठूमर के पत्रांक में 5 अक्टूबर 2020 द्वारा जनाधार में ई-मित्र द्वारा उम्र में फर्जी तरीके से संशोधन कर पेंशन के लिए आवेदन करने के संबंध में प्रोग्रामर सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग कठूमर को अवगत कराया
वहीं उक्त प्रकरण को प्रोग्रामर मनोज शर्मा द्वारा जांच की गई जिसमें ललित बैरवा ग्राम पंचायत भनोखर और योगेश सैनी ग्राम पंचायत सौंख जांच में दोषी पाए गए दोषी दोनों ही ई मित्र कियोस्क के विरुद्ध ₹5000 का जुर्माना व 15 दिवस ई मित्र बंद करने की कार्रवाई की गई
- दिनेश लेखी की रिपोर्ट