मिशन उल्लास के अंतर्गत निःशुल्क दवाई वितरण व टेली कॉउंसलिंग जारी
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) मिशन उल्लास कैंपेन के अंतर्गत मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोरोना वारियर्स की सुरक्षा के मद्देनजर निःशुल्क होम्योपैथिक दवाइयाँ वितरित की जा रही है व टेली काउंसलिंग के माध्यम से कोरोना के चलते डर, चिंता, उदासी, निराशा से ग्रस्त लोगों को निःशुल्क परामर्श व चिकित्सकीय सलाह भी दी जा रही है।
ट्रस्ट सचिव डॉ0 सविता गोस्वामी ने बताया कि इसी क्रम में प्रथम पंक्ति योद्धाओं के रूप में कार्य कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ व सहयोगिनियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से निःशुल्क होम्योपैथीक दवाइयों के 50 किट दिए गए तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता यादव को सर्वे के रूप में दिए जा रहे अतुलनीय सहयोग हेतु ट्रस्ट द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान डॉ0 गोस्वामी ने लोगों से अपील की कि डोर-टू-डोर सर्वे में पूछे जाने वाली जानकारी देकर सर्वे टीम का सहयोग करें ताकि प्रशासन कोरोना संक्रमण से लड़ने में आपकी मदद कर सके।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ते केसेस को देखते हुए जलालपुर ग्राम से बलजीत लोहमर को प्रथम पंक्ति योद्धाओं हेतु 40 किट दी गयी। वहीं डॉ. पीयूष गोस्वामी ने सभी लोगो से सकारात्मक रहने की अपील की व बताया कि ट्रस्ट द्वारा टेली काउंसलिंग के माध्यम से आमजन को मोरल सपोर्ट दिया जा रहा है तथा टीम मिशन उल्लास की ओर से यु ट्यूब चैनल पर सकारात्मक कहानियों, कविता व आवश्यक जानकारियों की वीडियो अपलोड कर लोगो को सकारात्मक रवैये को अपनाने का संदेश दिया जा रहा है