कोरोना संक्रमण की लेकर पुलिस एक्शन मोड पर वीकेंड कर्फ्यू के उल्लंघन पर दुकानदारों के काटे चालान

May 3, 2021 - 21:48
 0
कोरोना संक्रमण की लेकर पुलिस एक्शन मोड पर वीकेंड कर्फ्यू के उल्लंघन पर दुकानदारों के काटे चालान

कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा)- जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई द्वारा कडे निर्देश मिलने के बाद रविवार को कामा थाना पुलिस कोरोना गाइडलाइन व वीकेंड कर्फ्यू की पालना कराने के लिए सख्त दिखाई दी थाना अधिकारी जमील खान ने कामा कस्बे के बाजारों में गश्त कर बिना अनुमति के दुकान खोल कर बैठे दुकानदारों के चालान काट कर जुर्माना वसूला|
थाना पुलिस ने रविवार को बाजारों में गश्त कर लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और भयानक रूप ले रहा है| सरकार इसकी रोकथाम के लिए भरसक प्रयास कर रही है जनता भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सभी लोग अपने घरों में रहे बेवजह बाजारों में भीड़ ना करें साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाईड लाईन की पालना करें यदि किसी आवश्यक कार्य के लिए घर से निकलना पढ़े तो मास्क आवश्यक रूप से लगाएं|पुलिस ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि व्यापारियों द्वारा बिना अनुमति के गाइडलाइन के उल्लंघन कर दुकाने खोली गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जुर्माने के अलावा के अलावा दुकानों को सीज कर आपदा प्रबंधन एक्ट में मामले भी दर्ज किए जाएंगे रविवार को भी पुलिस ने वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दर्जनों व्यापारियों के चालान काट कर जुर्माना वसूला | कामा कस्बे के बाजारों में अचानक हुई पुलिस की कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया और व्यापारी अपनी दुकानों को बंद कर रफूचक्कर हो गए उल्लेखनीय है कि कामा कस्बे में राज्य सरकार की  कोरोना गाईड लाईन व वीकेंड कर्फ्यू को व्यापारियों ने मजाक बना रखा है दिन निकलते ही व्यापारी दुकानों की आधी शटर खोलकर बाहर बैठ जाते हैं और एक साथ कई कई दर्जन ग्राहकों को दुकानों के अंदर प्रवेश कराकर बिक्री करते हैं| पुलिस व दुकानदारों के बीच लुकाछिपी का खेल रोजाना अक्सर देखने को मिलता है|

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................