प्रशासन गावों के संग अभियान को लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों व कर्मचारियों से बैठक की
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ सुभाष यादव) अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने शनिवार को बहरोड़ पंचायत समिति में पहूॅचकर दो अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन गावों के संग अभियान को लेकर सभी अधिकारी और कर्मचारियों से चर्चा की। कलेक्टर ने बताया कि मुख्य सचिव प्रत्येक शनिवार को एक टास्क देतें और रिपोर्ट लेते हैं। आज सभी जिला कलेक्टरर्स को प्रशासन गाॅव के संग अभियान की तैयारी, आने वाली अड़चनों और उनको सुलझाने को लेकर पंचायत समिति और तहसील का विजिट करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आज बहरोड़ पंचायत समिति में उपखंड के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर प्रशासन गाॅव के संग अभियान में आमजन के सामान्य काम कैम्प में सम्पन्न हो जाये इसको सुनिस्चित करने पर चर्चा की गई है। इस दौरान मुकुट चौधरी नीमराना एसडीएम, अनिल मेघवाल बहरोड़ तहसीलदार, कार्यवाहक बीडीओ केवल कृष्ण व समस्त पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, कानूनगो मौजूद रहे।