दिनदहाड़े किराना थोक ब्यापारी की दुकान में घुसकर फायरिंग कर दुकान बंद करने धमकी देने वाले दो नामजद आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग -18 सितंबर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीना एवं वृताधिकारी मदनलाल जैफ एवं थानाधिकारी रधुवीर सिंह के सुपरवीजन में डीग के टाउन चौकी प्रभारी एस आईं श्याम सुन्दर शर्मा मय जाप्ता के एसओजी की सूचना पर उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती कस्बा गोवर्धन के पास एक ढाबे पर घेराबंदी कर डीग कस्बे सरे आम फायरिंग करने और दिनदहाड़े किराने के थोक व्यापारी की दुकान में घुसकर फायरिंग कर दुकान बंद करने की धमकी देने के आरोपी दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी धर्मा उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र जयवीर सिंह जाति जाट उम्र 22 साल गांव बहज थाना डीग व दूसरा लाला उर्फ वेदप्रकाश पुत्र भगवानप्रसाद जाति ब्राहम्ण उम्र 25 साल सिंहपोलगेट कस्वा डीग थाना डीग के निवासी है।
वारदाते - पुलिस द्धारा पकड़े गए उक्त दोनो आरोपीयो खिलाफ 4 जून.2021 को कस्बा ड़ीग में नई सड़क स्थित एसडीएम के निवास के सामने हवाई फायर कर भागने पर धारा 336 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज है। इसके बाद 14जून 2021 को उक्त दोनों आरोपीयो और इनके अन्य एक साथी द्वारा कामां रोड पर स्थित किराना के थोक व्यापारी अशोक कुमार मित्तल की दूकान पर आकर हवाई फायर कर दूकान नही खोलने की घमकी देकर भाग जाने पर अशोक कुमार द्धारा उक्त आशय की रिपेार्ट थाना ड़ीग में दर्ज कराई गई है।
थाना प्रभारी सिंह के अनुसार शनिवार को एस ओ जी के लोकेन्द्र सिंह कानि0 व अजवसिंह कानि. द्वारा सूचना दी गई कि कस्वा डीग में हवाई फायर करने वाले दो आरोपी गोवर्धन में डीग रोड पर एक ढावे पर खाना खा रहे है उक्त सूचना पर श्याम सुन्दर शर्मा उ.नि. प्रभारी पुलिस चौकी कस्वा डीग ने मय जाप्ता के मौके पर पहुच कर होटल की घेराबंदी कर दोनो आरोपीयो को गिरफतार कर लिया।
पूर्व घटना - पुलिस के अनुसार आरोपी धर्मा उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र जयवीर सिंह जाट निवासी बहज थाना डीग अपने साथियो के साथ सन 2019 में नई सडक पर लगे एटीएम को काट कर ले गया था ।इस मामले में उक्त आरोपी को पूर्व में गिरफतार किया गया था। जिसमे वह जमानत पर है।