राजस्थान मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष व्यास ने किया पूछरी सीएचसी और पुलिस चौकी का निरीक्षण
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग -18 सितंबर राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास ने शनिवार को गिरिराजजी की सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग में स्थित ड़ीग उप खंड के गांव पूंछरी का लोठा में सी एच सी और पुलिस चोकी का निरीक्षण किया।
सी एच सी के निरीक्षण के दौरान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व्यास ने सीएचसी पर उपलब्ध सुविधाओं और दवाइयों मौजूद चिकित्सकों के संबंध में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर से जानकारी ली और परिक्रमार्थियो और ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस चौकी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौकी पर नियुक्त स्टॉप, उपलब्ध सुविधाएं , क्षेत्र में घठित होने वाले अपराधो के बारे में एसपी बुग लाल मीणा और थाना प्रभारी रघुवीर सिंह से विस्तार से जानकारी ली और चौकी पर फरियाद लेकर आने वाले लोगों को तत्कालीन इमदाद मुहैया कराने तथा पूछताछ के लिए लाए जाने वाले लोगों के लिए उनको संविधान के मुताबिक मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान होने ग्रामीणों से भी इस संबंध में चर्चा कर वास्तविकता का जायजा लिया। इस मौके पर तहसीलदार अशोक साह मौजूद थे।