महुआ पहुंची विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्रा जगह-जगह पुष्य वर्षा कर लोगों ने किया स्वागत
महुआ राधा रानी मैरिज गार्डन में हुई विशाल धर्म सभा
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे महुआ के हिंडौन रोड पहुंची जहां विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली के साथ शौर्य जागरण रथ को भरतपुर रोड स्थित दादू मैरिज गार्डन से विशाल वाहन रैली जय श्री राम के नारे लगाते हुए जयपुर रोड स्थित राधा रानी मैरिज गार्डन मैं लेकर गए जहां एक विशाल धर्म सभा आयोजित की गई जिसमें अनेक साधु संतों के साथ शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया वही उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का युवा आयाम बजरंग दल अपने स्थापना कल से ही इस देश की घातक शक्तियों से संघर्षरत है राष्ट्र विरोधी धर्म विरोधी शक्तियां संगठित होकर भारत में आतंकवाद अलगाबाद जातिवाद लव जिहाद लीड जिहाद बिजनेस जिहाद धर्मांतरण गौ हत्या ड्रग माफिया और जनसंख्या असंतुलन जैसे अनेक प्रकार से हिंदू समाज पर आक्रमण कर हिंदू समाज और देश को तोड़ने का षड्यंत्र रच रही है गीता के संदेश को जीवन में धारण कर हर हिंदू युवा इस धर्म युद्ध में विधर्मियों को पराजित करेगा
मीडिया प्रभारी गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में आयोजित शौर्य जागरण यात्रा गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे महवा पहुंची जहां शौर्य जागरण यात्रा का सैकड़ो युवाओं द्वारा मोटरसाइकिल रैली के साथ जगह-जगह स्वागत सत्कार पुष्प वर्षा की गई शौर्य जागरण रथ हिंडौन रोड होते हुए भरतपुर रोड दादू मैरिज गार्डन से शोभा यात्रा के साथ गुरु जी के बाग थाने के सामने हिंडौन रोड जयपुर रोड होते हुए मिडवे के पास राधा रानी मैरिज गार्डन पहुंची जहां दोपहर 2:30 बजे राधा रानी मैरिज गार्डन में एक विशाल धर्म सभा आयोजित की जाएगी जिसमें क्षेत्र के साधु संतों के साथ शहीदों की वीरांगनाओं स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया गया
वही वक्ताओं ने हिंदू युवाओं से अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाग जागृत करने हिंदू युवा अमर बलिदानों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर देश के लिए जीवन जीने हेतु संकल्प लेने का आवाहन किया वही हिंदू धर्म और संस्कृति के प्रति श्रद्धा जागृत करने इसके वैज्ञानिक महत्व को समझने सामाजिक समरसता के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर निडर महुआ थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी सहित् पुलिस बल ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद रहे, शौर्य जागरण रथ यात्रा यात्रा सालासर बालाजी धाम से 16 सितंबर को प्रारंभ हुई थी तथा 21 सितंबर को दौसा जिले में आकर गंगापुर जिला सवाई माधोपुर जिला टोंक सांगानेर जिले होती हुई जयपुर महानगर अंबाबाड़ी में 24 सितंबर को श्याम समापन होगा
इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री राधेश्याम जी प्रांत संयोजक प्रेम सिंह जी प्रांत से संयोजक राकेश जी प्रांत सह संयोजक रामेश्वर जी विभाग मंत्री परमानंद जी जिला प्रचारक विमल जी वीरांगना धूपी देवी कैप्टन निहाल सिंह गुर्जर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रूपेंद्र शर्मा बजरंग दल के जिला संयोजक नरेश चंद एडवोकेट खेम सिंह गुर्जर भगवत सिंह सिराधना प्रखंड अध्यक्ष उदयभान घूसिंगा गोपुत्र अवधेश अवस्थी प्रखंड उपाध्यक्ष इंद्रेश बंसल नगर संयोजक राज शर्मा गौरव सोनी राकेश सिंह विकास कोमल खेमचंद कीवारिया नितेश सिंह राजपूत योगेश गोयल समाजसेवी के सी मीणा पप्पू झूताहेडा हरदेव पावटा अवधेश शर्मा राम हरि नंदकिशोर नरेंद्र विनोद खेम सिंह गुर्जर दिनेश बंसल गिरधारी गुप्ता विनोद जांगिड़ मुकेश गर्ग शैलेंद्र सिंह राजपूत जीतू सिकलीगर विकास राकेश विनोद चौधरी मोनू जी दुर्गा वाहिनी की दिव्या गीता ने अपने विचार प्रकट कर शौर्य जागरण यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला