संतोषदेवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना ने ग्रामीण युवाओं को बांटे खेल किट

Sep 19, 2021 - 01:58
 0
संतोषदेवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना ने ग्रामीण युवाओं को बांटे खेल किट

बहरोड (अलवर, राजस्थान/ सुभाष यादव) संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना की ओर से शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से विभिन्न खेलों क्रिकेट ,वॉलीबॉल, बैडमिंटन आदि खेल किटों का वितरण कार्यक्रम किया किया गया। इस कार्यक्रम के तहत अगले 3 महीने में क्षेत्र के सभी गाँवों में खेल किटों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स गुरुग्राम  राजकुमार यादव ने की । ग्रामीणों ने साफा पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में दुघेड़ा ग्राम में  गांव के नवयुवकों को  दो वॉलीबॉल किट प्रदान की गई इस अवसर पर ग्राम दुघेड़ा के नवयुवकों को शहीद लांसनायक राजेंद्र कुमार यादव के स्मृति स्थल पर नवयुवकों को वॉलीबॉल कीट  प्रदान की गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने युवाओं को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने वह बढ़-चढ़कर शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और बताया कि क्षेत्र के नवयुवकों को उनकी जब जब किसी भी प्रकार की जरूरत रहेगी वह हर संभव नवयुवकों के मदद के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने नवयुवकों को अन्य एथलीटों से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शीशराम ,पंकज कुमार ,मुकेश कुमार ,विपिन कुमार ,पवन कुमार ,प्रवीण कुमार खुशीराम  ,अंकित यादव ललित युवराज हिमांशु प्रदीप संदीप अनुराग साहिल सचिन अजय राहुल दीपक आशीष हेमंत नरेंद्र भवन पवन मुकेश योगी चंदगीराम पंच इंद्रजीत सेठ गौरव यादव सत्येंद्र अध्यक्ष रामबाबू यादव हेमंत यादव मनोज शर्मा जगबीर यादव योगेंद्र यादव व गांव के गणमान्य लोग और नवयुवक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................