आमजन की लापरवाही से घट रही वारदातें, दिनदहाड़े दुकान से एक लाख रुपये चोरी,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ सुभाष यादव) बहरोड़ कस्बे के नया बस स्टैंड पर एक बैंगल्स की दुकान में एक लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया ,पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । जानकारी कर अनुसार कस्बे के नया बस स्टैंड पर दुकान के काउंटर में अंदर रखे एक लाख रुपये लेकर बदमाश मोके से फरार हो जाता है। और ये वारदात उस समय होती है जब दुकानदार अपनी दुकान में ही है । ये एक बड़ा गंभीर मामला है कि दुकानदार के रहते चोरी होना और इसका दोषारोपण पुलिस पर ,ये कब तक चलता रहेगा ।इस घटना पर दुकान मालिक ने बताया कि शुक्रवार की शाम को वह अपनी दुकान के अंदर ग्राहकों को सामान दे रहा था। उस दौरान एक युवक आता है और कांउन्टर के अंदर रखे एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना पुलिस को गई गई। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गई।
लोगों की लापरवाही भी जगजाहिर दुकान में रहते हुए हो रही हैं घटना
हर आदमी पुलिस पर दोषारोपण करता है ये नही देखता की ये सब घटनाएं ज्यादातर अपनी लापरवाही के कारण हो रही हैं हम इतने बेपरवाह हो गए कि कोई आये और अपने रहते हुए सामान चोरी कर ले जाये ,इसमें पुलिस विभाग की कहाँ गलती है जहां आप हो और वहां से कोई चोरी करे तो उसमें पुलिस का क्या दोष ,हां मानते हैं कोई हथियारों के बल पर या बंद दुकान में या घर जहां कोई ना हो ,वहां कोई घटना होती है तो थोड़ा बहुत कह सकते है कि पुलिस गश्त में कमी रही होगी,लेकिन दो तीन दिन से देखने मे आ रहा है कि लोगो की मौजूदगी में ये घटना हो गई ।ये एक सौचने का विषय है कि पुलिस के पास ऐसी कोई जादू की छड़ी नहीं है जो तुरन्त पता कर सके कि फला जगह फला घटना हुई है।हर आदमी को मुखबिर बनना पड़ेगा ,हर घटना की सूचना पुलिस को देनी पड़ेगी तब जाकर आप इन अपराधों से कुछ हद तक छुटकारा पा सकते है। बदमाश कैसे बनते है बदमाशों को कौन पालता है कौन इनको पनाह देता है ये हमने कभी नही सोचा जब हम इन सब बातों पर मनन करेंगे तो देखेंगे कि सबके दोषी हम ही होंगे इसीलिये जागरूक होकर एक सच्चे नागरिक की भूमिका निभाओ बेमतलब किसी पर दोषारोपण मत करो।अपने अंदर इतना आत्मविश्वास जाग्रत करो कि ऐसी घटनाएं ना हो।