भीलवाड़ा के उपनगर पुर में अतिक्रमण की चपेट से बेघर हुए लोगों के लिए वरदान साबित हुई इंदिरा रसोई
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा पातोला महादेव पुर के पहाड़ी क्षेत्र में वर्षों से टेंट तंबू वह कच्चे घरों में रह रहे लोगों के आशियाने अतिक्रमण की चपेट में आ जाने से रोटी की मोहताज हुए लोगों की हमदर्द बनी मानव सेवा समिति द्वारा संचालित इंदिरा रसोई योजना
समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत आचलिया एवं संस्थापक सचिव मंजू पोखरना ने बताया कि जिस दिन पटोला महादेव के पहाड़ी क्षेत्र में वह रहे लोग बेघर हुए उस दिन से इंद्र रसोई की प्रभारी अधिकारी सुबह एवं शाम दोनों समय इंदौर रसोई महात्मा गांधी चिकित्सालय से निशुल्क भोजन व्यवस्था की जा रही है
आचलिया एवं पोखरना ने पुर जाकर अतिक्रमण वाले स्थल का निरीक्षण किया लोगों से चर्चा की तो लगा कि उस स्थान पर लोग तो क्या जानवर भी कभी कबार ही जाते होंगे ऐसे स्थान पर वर्षों से काबिज लोगों को बिना नोटिस तत्काल हटा देने से उनके सामने पेट भरने की भी समस्या उत्पन्न हो गई ऐसे में समिति की इंदिरा रसोई आगे आई और विगत 5 दिनों में निरंतर सुबह शाम करीब 200 लोगों का भोजन पहुंचाया जा रहा है
समिति प्रबंधक गजानन बजाज एवं अशोक पोखरना ने बताया कि आज उन पीड़ित परिवारों को भोजन में लड्डू और राब भी परोसी गई जरूरत के अनुसार 5 से 10 दिन तक चल रही व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी
कार्यक्रम में हस्तीमल मारु भागचंद जैन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रोशन लाल महात्मा संघर्ष सेवा समिति महासचिव योगेश सोनी सचिव महावीर व्यास पप्पू विश्नोई लादू लाल सेन उपाध्यक्ष राजेश कणावर्ट समाजसेवी मुकेश नारायणीवाल रफीक पठान मनोज छिपा भेरूलाल सेन राजू माली कपिल औड आदि का सहयोग रहा