जेके लक्ष्मी सीमेंट की ओर से अग्रवाल सीमेंट एजेंसी महुआ पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 700 मरीजों ने लिया लाभ
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) कोरोना की गाइडलाइन की पालना करते हुए जेके लक्ष्मी सीमेन्ट की ओर से महुआ कस्बे के हिंडौन रोड स्थित अग्रवाल सीमेन्ट एजेन्सी तत्वाधान में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया
शिविर का उद्घाटन महुआ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवचरण गुर्जर जेके लक्ष्मी सीमेंट के टेक्निकल हेड अभिनव जेन, ब्रान्च हैड आशीष गुप्ता राजस्थान डिप्टी मेनेजर अजय सिंह शेखावत, टेक्निकल अधिकारी राहुत शर्मा एवं स्थानीय डीलर दिनेश चन्द्र गुप्ता, अग्रवाल सीमेन्ट एजेंसी महुआ द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर द्वीप प्रजालित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जेके लक्ष्मी सीमेंट के राजस्थान डिप्टी मैनेजर अजय सिंह शेखावत ने कहां की हमारी कंपनी जेके सीमेंट की ओर से आमजन के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को लेकर पूरे राजस्थान में जगह-जगह स्वास्थ्य जागरूकता कैंप लगाए जा रहे हैं उसी कड़ी में महुआ क्षेत्र में भी आम जन को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है
लियो क्लब के सौरभ सिंघल ने बताया कि इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए उपाय बताने के साथ 150मरीजों की आँखों की जाँच120 मरीजों की बीपी की जांच 125मरीजों की शुगर जाँच 105 मरीजों की ब्लड ग्रुप 122 मरीजों की ब्लड जाँच 120मरीजों के ऑक्सीजन लेवल 30 मरीजों को कोराना की वैक्सीनेशन करने के साथ अन्य मरीजों को जाँच कर उन्हें निशुल्क सलाह दी गई।
इस अवसर पर सौरभ सिंहल, विजय सिंघल जितेश शर्मा मेल नर्स मनीष पारासर , मोहन सिंह, संजय सिहल "निरजन सिंहल", सतीस , अमित गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक व्यापारी मौजूद रहे