शरीर पर मौसम का पलटवार, हर घर में लोग पड़े बीमार
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) मौसम में अचानक आए बदलाव ने लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर डालना शुरू कर दिया है। दिन-रात के तापमान में भारी अंतर से लोग तेजी से सर्दी-जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। हालत यह हो गई है कि घर-घर बीमार हैं।अस्पताल के साथ निजी अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ हो रही है।
दिसंबर के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में ही मौसम के तेवर सख्त हो गए हैं। तापमान गिरने लग गया है। अचानक हुए इस बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। लोग सर्दी, जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। दिसंबर माह से ही मौसम का मिजाज बदल गया है। ठंड से तापमान गिरने लगा है। सर्दी पूरी तरह छाई हुई है। पश्चिमी हवाओं संग तेज ठंड से दिन में धूप खिलने के बावजूद भी शीतलहर चलने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। घरों एवं कार्यालयों में दिन भर धूप लेने का क्रम जारी है। मगर रात में मौसम का मिजाज बदल जाने से रात में ठंड का असर बढ़ जाता है। दिन में हल्की धूप और रात में सर्दी के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। उतार-चढ़ाव भरे मौसम की वजह से लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। सर्दी, जुकाम व बुखार की चपेट में आ रहे है। मौसम के बदलने पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रूपेंद्र शर्मा ने लोगों से इस मौसम में सतर्कता बरतने का आग्रह किया है।
मौसम में बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। बच्चे एवं बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ने पर फौरन अस्पताल पहुंचें। अनदेखी न करें।
- ठंडे पानी से बच्चों को न नहलाए
उतार-चढ़ाव भरे मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऐसे मौसम में बच्चों को ठंडे पानी से न नहलाएं। गुनगुना पानी पिलाएं। खुले बदन न सुलाएं। रात में ठंड बढ़ जाती है। बच्चों को गर्म कपड़े पहनाए रखें। तबीयत खराब होने पर फौरन चिकित्सकों से संपर्क करें।