भय के साए में किसान रात्रि में नहीं दे पा रहे खेतो में पानी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव बहरपुरी मंजप्ता सजनपुरी आदि गांवो में रात्रि पारी में बिजली मिलने के कारण कृषकों के लिए रात्रि में ही खेतों में पानी देना पड़ रहा है।
लेकिन पानी अपने खेतों में कहां से दे रात्रि में इन जंगलों में जंगली जानवरों का भय व्याप्त होने से किसान इतना डरा हुआ है कि रात्रि में खेतों में पानी न देकर मौत के साए से डर कर अपने घर पर ही रहता है। इससे खेती सूखी पड़ी हुई है। अधिकारियों को चाहिए कि बिजली को दिन में ही दें ताकि धरतीपुत्र अपनी खेती को भलीभांति संवार सकें भारत कृषि प्रधान देश है अधिकांश लोग ग्रामों में खेती पर ही निर्भर है पहले से ही किसान खाद की कमी से जूझ रहा है वहीं पानी का जलस्तर भी इतना गहरा चला गया है कि पानी भी कम मात्रा में उपलब्ध है ऐसे में रात्री को बिजली मिलने से किसान को खेत में पानी रात्रि में देना पड़ रहा है। इधर जंगली जानवरों का भय होने से किसान अपनी खेती में पानी नहीं देने से खेती सूख रही है। इन जंगलों को मौके पर जाकर देखा गया तो जंगली जानवरों के खेतों में पद चिन्ह मौजूद हैं।