आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत योगाभ्यास
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) श्री गोविन्द देव परोपकारी ट्रस्ट के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडानागर में योगा इंस्ट्रक्टर केदार नाथ शर्मा ने योगाभ्यास कराया। शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उपयोगी विभिन्न आसन व प्राणायामों की जानकारी दी । योगाभ्यास के दौरान कहा कि योग व प्राणायाम से हार्मोनल संतुलन बना रहता है। योग से प्रभावी परिणाम प्राप्त करने के लिए विधि नियमितता व समय का पालन करना चाहिए। आहार में अंकुरित व देशी गाय का दूध लेने के लिए प्रेरित किया। नीम गिलोय तुलसी आंवला एलोवेरा हल्दी व्हीट ग्रास के औषधीय तत्वों के बारे में जानकारी दी
वात पित्त व कफ रोगों की रोकथाम के लिए योग के साथ विशुद्ध आहार को अपनाने की सलाह दी। सर्दी व कफ रोगों से बचाव के लिए काली मिर्च शहद व अदरक के उपयोग की सलाह दी। त्राटक कपोत आसान ताड़ासन तिर्यक ताड़ासन आदि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए योगा टिप्स दिए।