निजी स्कूल की बस टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइट का तार , बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा
विद्युत विभाग हो रहा है लापरवाह नहीं दे रहा है ध्यान सरकार के आदेशों का भी पालन नहीं हो रहा है बंद केबल डालने के दिए हुए हैं सरकार ने आदेश उसके बावजूद भी लापरवाही कर रहा है विद्युत विभाग
शाहजहांपुर (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) अलवर जिले के शाहजहांपुर क्षेत्र के कुतीना गांव में विद्युत हाईटेंशन का तार टूटने से स्कूल बस बाल बची बड़ा हादसा टला बता दे की ग्राम पंचायत कुतीना सरपंच रविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मैं कई बार विद्युत विभाग को अवगत करा चुका हूं लेकिन विद्युत विभाग कहता है करवा देंगे अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ बीते दिनों गांव कांकर में भी एक किसान को करंट लग गया था 11 केवी का तार टूटने से लगातार आज एक सप्ताह से बराबर तार टूट रहे हैं ग्रामीण नरेश चौहान ने बताया कि कुतीना गांव के बस स्टैंड के पास विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार टूट जाने के कारण वहां से गुजर रही निजी स्कूल कांकर की बस बाल बाल बच गई जिसके चलते बड़ा हादसा होते होते टल गया साथ ही पास खड़ी एक बाइक भी बच गई ग्रामीणों ने तुरंत विद्युत विभाग को फोन करके विद्युत लाइन कटवाई गई कुतीना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन के तार टूटने की घटनाएं काफी बार घटित हो चुकी है विद्युत विभाग क्षेत्र में पुरानी जर्जर लाइनों को प्रॉपर तरीके से दुरस्त नहीं कर पा रहा है जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बार-बार क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन के तार टूटने की घटनाएं घटित हो रही है विद्युत विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा हैं विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों ने काफी रोष है विद्युत विभाग बार-बार हाइटेंशन तार के टूटने के बावजूद भी विभाग लाइनों को दुरस्त नहीं करवा पा रहा है विद्युत विभाग हो रहा है लापरवाह सरकार के आदेशों का भी पालन नहीं हो रहा है रैबिट केबल डालने के लिए बोला गया है सरकार के द्वारा लेकिन सरकार के आदेशों की पालना नहीं हो रही है शब्दों के ऊपर से गुजर रही है नंगी तारें हाईटेंशन लाइट की लेकिन विद्युत विभाग ध्यान नहीं दे रहा है लाइनमैन व कनिष्ठ अभियंता सहायक अभियंता को बार-बार अवगत कराने के बावजूद लापरवाह हो रहे हैं