मेगा वैक्सीनेशन केंप को लेकर छात्रों ने निकली जन जागरूकता रैली
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/संजय बागड़ी)पिछले दो साल से कोरोना के कहर से शायद ही कोई अछूता रहा हो। इसके प्रभाव तात्कालिक के साथ-साथ दूरगामी भी देखने को मिल रहे हैं। बावजूद इसके देश की जनता कोरोना के साथ जंग लड़ने को तैयार है। इसी के तहत कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य पूरे देश में तेजी से चल रहा है।
कोटकासिम क्षेत्र में भी लोगों को कोरोना से बचाने के लिए पिछले दिनों भी मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था। इसके बावजूद भी कुछ लोग अभी भी बचे हुए हैं जिनको पहली और दूसरी रोज नहीं लगी है। उन लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा आने वाली 18 दिसंबर को एक बार फिर से मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कोटकासिम कस्बे के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने विद्यालय स्टाफ के सानिध्य में एक जन जागरूकता रैली निकाली। जिसमें छात्रों ने हाथ में कोराना वेक्सिनेशन से जुड़े नारा लेखन वाली तख्तियां पकड़ी हुई थी साथ ही आमजन से कोरोना वैक्सीनेशन कराने की अपील भी नारा लगाकर की है।
छात्रों की अपील का असर कोरोना वैक्सीनेशन के 18 दिसम्बर को आयोजित होने वाले केंप में देखने को मिलेगा। इस रैली के माध्यम से छात्रों ने वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने में अपनी भूमिका अदा करने की कोशिश की है।