एसडीएम ने लापरवाही बरतने पर तीन ईमित्र संचालकों को जारी किए नोटिस
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल)एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद के द्वारा आज कस्बे के ईमित्र दुकानों का निरीक्षण किया है जिसमें बस स्टैंड,खोड़की रोड तथा बापू बाजार में ई-मित्र की दुकानों पर निरीक्षण कर संबंधित जानकारी ली ,जिसमें ईमित्र संचालक अमित कुमार के यहां निरीक्षण के दौरान रेट लिस्ट पुरानी पाई गई, जमाबंदी के ₹50 लिए जा रहे थे, खाद्य सुरक्षा फॉर्म की कोई जानकारी नहीं मिली,तथा अगस्त माह के बाद रजिस्टर में कोई प्रविष्टि नहीं पाई गई, वहीं दूसरा ईमित्र संचालक मुफीद खान की याद निरीक्षण किया तो ई-मित्र की दुकान पर गैस सिलेंडर पाया गया ईमित्र संचालक अनुउपस्थित रहा तथा पुरानी रेट लिस्ट पाई गई तीसरे ई-मित्र संचालक जगजीत की दुकान पर निरीक्षण किया तो वहां पर रेट लिस्ट पूर्ण रूप से प्रदर्शित नहीं हो पा रही ,सर्टिफिकेट मौके पर नहीं दिखाया गया,बिजली के बिल भरने के एवज में ₹5 प्रति बिल मांगे जा रहे थे, ईमित्र प्लस मशीन चालू नहीं मिली जिस पर धूल जमा हुई थी ,खाद सुरक्षा के फॉर्म का पूर्ण ऑनलाइन डाटा नही मिला,जिसको लेकर एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद ने तीनों ईमित्र संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगने के लिए आदेश किये।