प्रशासन शहरों के संग शिविर में पहुंचे संभागीय पर्यवेक्षक, शिविर में पट्टे पाकर गदगद हो उठे ग्रामीण
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन शहरों के संग आयोजित शिविर में जोधपुर के संभाागीय पर्यवेक्षक श्यामसिंह राजपुरोहित कस्बे के होली चैक प्रागंण पहुंचे। जहां 21 आवेदकों को पट्टे वितरित किए। शिविर में पट्टे मिलते ही वे गद्गद् हो उठे। दरअसल, 2अक्टूबर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रशासन शहरों के संग शिविर का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को वार्ड संख्या 19 का दो दिवसीय शिविर के प्रथम दिन आयोजित शिविर में जोधपुर के संभाागीय पर्यवेक्षक श्यामसिंह राजपुरोहित कस्बे के होली चैक प्रागंण पहुंचे। इओ मदनलाल तेजी के सानिध्य में पर्यवेक्षक राजपुरोहित ने विभिन्न स्टाॅलों पर कर्मचाारियों से चर्चा कर अपडेट लिया। पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत के सानिध्य में 21पट्टों का वितरण किया गया। तेजी ने बताया कि हस्तारण के 21 प्रकरण, उप विभाजन के 8, भवन निर्माण के 5 , जन्म मृत्यू के 5,विवाह पंजियन 3,20 जनों को कोविड वक्सीन लगाया गया।दो आवेदन विधुत कनेक्शान एवं तीन आवेदन पानी कनेक्शन के अलावा कृषि के 10, एवं अन्य 15फाइले जमा हुई। शिविर में पार्षद लक्ष्मण घांची, सुरेश सुथार, जगदीश कुमार, राजेश कुमावत,सूरज वाल्मीकि सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।