महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर द्वारा ग्राम हड़िया में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आज
महवा (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखण्ड क्षेत्र के हड़िया ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर, व कमल राम सैनी पूर्व मेंबर अंच्छापुरा तथा ग्राम पंचायत हड़िया के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर बुधवार आज प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय हड़िया में किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा, विशिष्ट अतिथि उर्मिला देवी शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत हड़िया द्वारा किया जायेगा।
आयोजक कमलराम सैनी पूर्व मेंबर अन्छापुरा ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, हड्डी एवं जोड़ रोग, नाक कान गला रोग, चर्मरोग, नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श, देने के साथ ब्लड प्रेशर जांच, ब्लड शुगर जांच, ईसीजी, दवाइयां निशुल्क दी जाएंगी। साथ ही गंभीर रोगियों को आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना, भामाशाह जन आधार, मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों तथा गरीब जरूरतमंद रोगियों के निशुल्क उपचार जयपुर महात्मा गांधी अस्पताल में किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र सिंह सैनी पंचायत समिति सदस्य ने ग्राम पंचायत क्षेत्र के नागरिकों को उक्त शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आहवान किया है।