ईट भट्टे से बाल श्रमिक को करवाया मुक्त
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना चाइल्डलाइन 1098 भीलवाड़ा पर प्राप्त सूचना के आधार मानव तस्करी विरोधी इकाई व चाइल्डलाइन 1098 ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुलजार ईट भट्ठा, भादू, तहसील मांडल से एक 12 वर्षीय बालक को बाल श्रम से मुक्त करवाया, बालक आसाम राज्य का रहने वाला है, बालक को बाल कल्याण समिति सद्स्य फारुख खान पठान के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति ने बालक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया। गुलजार ईट भट्टा संचालक के खिलाफ मांडल पुलिस स्टेशन में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 374 एवं किशोर न्याय अधिनियम की धारा 79 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।