डिजिटल स्पेस में बच्चों के प्रति होने वाले खतरों की समझ पर दिया प्रशिक्षण
शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के बालिका शिक्षा फाउंडेशन के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा भीलवाड़ा के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल शाहपुरा में गूगल मीट पर साइबर सिक्योरिटी प्रशिक्षण दिया गया इसमें बिजोलिया और कोटडी ब्लॉक के प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई I इस ट्रेनिंग में 150 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया ट्रेनिंग के दौरान साइबर सुरक्षा, साइबर बुलिंग,साइबर स्टॉकिंग, ऑनलाइन ग्रूमिंग, ऑनलाइन फ्रॉड जैसे शब्दों पर चर्चा की गई I इसके साथ ही डिजिटल स्पेस में बच्चों के प्रति होने वाले खतरों की समझ कैसे विकसित करें इस पर विस्तार से राज्य स्तर पर यूनिसेफ और साइबर पीस फाउंडेशन से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर प्रशांत चौधरी,व्याख्याता भूगोल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फुलिया कला एवं महेश कुमार कोली, वरिष्ठ अध्यापक,विज्ञान,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पनोतिया ने मेंटर टीचर को साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग दी I इस ट्रेनिंग के दौरान संबलन प्रदान करने के लिए अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक,समग्र शिक्षा,भीलवाड़ा से प्रोग्राम ऑफिसर नीरज शर्मा ,रज्जब अली एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, शाहपुरा,द्वारका प्रसाद जोशी जुड़े | मीटिंग से जुड़े सभी प्रतिभागियों लगातार सक्रिय रहकर अपने अनुभव साझा किये।