माहेश्वरी महिला संगठन ने अरनिया घोड़ा में बच्चों को दिए स्वेटर एवं गौशाला में दिया चारा
शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शाहपुरा तहसील माहेश्वरी महिला संगठन शाहपुरा, जिला भीलवाडा़ द्वारा आज अध्यक्ष सुभद्रा हेडा ने की अगुवाई में अरनिया घोड़ा में जरूरत मंद बच्चों को स्वेटर व बिस्किट, तिली के लड्डू वितरण किए गए।
मंत्री विनीता अजमेरा ने बताया की इसी दौरान श्री वीर तेजा गौशाला कनेछन कला में गौमाता के लिए एक ट्रौली चारा डलवाया गया। जिला संगठन मंत्री सुनिता मणीयार व जिला ग्रामीण विकास एवं राष्ट्रीय समस्या निवारण समिति कि सह सहयोगिका शीतल काबरा के सानिध्य में यह कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में संगठन की बहने कचंन मून्दडा़ ,शशि बागड़, मधु मारु, दिलखुश काबरा, चन्दा डोडिया, सरिता दाखेडा़, सीमा मुन्दडा़, शकुन्तला बंग, संजु झँवर, लाड झँवर आदि उपस्थित रही।