फल सब्जी थोक विक्रेता संघ ने आढ़त बढ़ाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सीकर (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) फल सब्जी थोक विक्रेता संघ सीकर की ओर से आढ़त बढ़ाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर मोहदय को मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
अध्यक्ष एड. रतन लाल सैनी ने बताया कि 20 वर्षो से फल -सब्जी आढ़त 6 प्रतिशत कर रखी थी ।परन्तु राज्य सरकार द्धारा पिछले बजट सत्र में आढ़त को 5 प्रतिशत कर दिया । जिनके कारण हम सभी आढ़तियों को बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सैनी ने कहा कि कोरोनाकाल एवं बढ़ती महंगाई में हम आढ़तियों को हमारा व्यवसाय संचालन में बहुत ही मुश्किल हो रही है । मुख्यमंत्री मोहदय को आढ़त 7 प्रतिशत करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। इस दौरन उपाध्यक्ष सतार, नरेश चौधरी, मोहम्मद शकुर, मोहम्मद हनीफ, चन्द्रप्रकाश सैनी ,गोविद , इस्माइल, लतीफ, शंकरलाल, धीरज, सतीश सहित व्यापार संघ के पदाधिकारियों उपस्थित रहे।