स्ट्रीट डॉग्स टीकाकरण शिविर का हुआ आयोजन
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) शुभेच्छा फाउंडेशन बहरोड़ एवँ पैट प्रेकटीशनर एसोसिएशन ऑफ अरावली, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्वानो की देसी नस्ल के संरक्षण हेतु आयोजित किये जा रहे स्ट्रीट डॉग्स टीकाकरण शिविरो की शृंखला में तृतीय निःशुल्क श्वान टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
शुभेच्छा फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ विजय मण्डोवरा ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्ट्रीट डॉग्स को जान लेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण शिविरो का आयोजन शुभेच्छा फाउंडेशन बहरोड़ द्वारा किया जा रहा है। इनमें से कई बिमारियाँ जूनोटिक श्रेणी की है। यानी कुत्तो से उनके काटने, सैलाइवा व मूत्र इत्यादी से मनुष्यों में भी फैलती है। इसी कड़ी में आज अलवर के नेहरू पार्क, बैंक कॉलोनी एवँ अल्का पूरी क्षेत्र के 20 स्ट्रीट डॉग्स का डिस्टेमपर, हेपटाइटिस, लैप्टोस्पाईरोसिस , पारवो वायरस, पैराइंफ्लूएंजा, कोरोना वायरस एवँ रेबीज रोग से बचाव हेतु कॉलोनी वासियों के आग्रह पर निःशुल्क टीकाकरण किया गया। टीकाकरण से पहले इन श्वानो को अंतःक्रमिनाशक दवा भी दी गई थी। इस अवसर पर शुभेच्छा फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ विजय मण्डोवरा, पशु प्रेमी अदिति शर्मा, गौरवी गोयल एवँ खुशी शर्मा उपस्थित रहे। कॉलोनी वासियों ने टीकाकरण में चिकित्सकों का सहयोग किया ।