बर्डोद चिकित्सालय में दो वर्ष से एक्सरे मशीन खराब, मरीज परेशान
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) एक तरफ सरकार प्रदेश को रोग मुक्त ए़ंव आमजन को स्वस्थ रखने के लिए चिकित्सालयों की स्थिति सुधारने का प्रयास कर रही है। वहीं कस्बा बर्डोद का ऐतिहासिक सेठ रूडमल रघुनाथदास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय में अधिकारियों ए़ंव स्वास्थ विभाग की अनदेखी के कारण गत दो वर्ष से एक्सरा जांच सुविधा ठप पड़ी है। फलस्वरूप लोगों को आर्थिक, मानसिक,और शारिरिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बहरोड़ या अन्य स्थानों पर स्थित निजी दुकानों पर मनमाना शुल्क देकर एक्सरा कराना पड रहा है। जिससे एक्सरा कराने वाले मरीजो परेशानी का समाना करना पड रहा। जानकारी के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व अस्पताल में विधुत सप्लाई में हाइवोल्ट करन्ट आने से एक्सरे मशीन फुंक गई थी। जिसके बाद से चिकित्सालय में एक्सरा जांच सुविधा ठप पडी है। बहुत जरूरी होने पर डॉक्टर ने एक्सरा लिख दिया तो उसके लिए बहरोड या अन्य किसी स्थान पर जाकर एक्सरा कराकर लाना पड रहा है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार करन्ट से जली मशीन को दुरूस्त कराने के लिए मैकिनिक को बुलाया था।लेकिन मशीन में इतनी खराबी आ गई की उसके ठीक होने के खर्च में नई मशीन आ जाएगी। नई मशीन खरीद ने का अधिकार जिला मुख्यचिकित्साधिकारी को है।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.ओमप्रकास मीणा को 17 सितम्बर 2019 को अस्पताल में हाई वोल्ट करन्ट सप्लाई होने से एक्सरे मशीन सहित कई उपकरण वायरिंग फूख जाने की जानकारी से अवगत कराते हुऐ मशीन की व्यवस्था करने की मांग की जा चुकी है। अस्पताल प्रबंधन ने वायरिंग और अन्य उपकरण तो अपने स्तर पर दुरूस्त करा दिए। लेकिन एक्सरे मशीन में इतनी खराबी आ गई कि मशीन ठीक करने में आने वाले खर्च में नई मशीन आ सकती है। जानकारी के अनुसार 26 सितम्बर 2019 से 10 जुलाई 2020 तक एक्सरे मशीन की व्यवस्था के लिए कई बार जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित पत्र भेजे लेकिन जिला अधिकारी की अनदेखी के कारण मरीजो को सरकार द्वारा प्रदत नि:शूल्क जांच योजना से वंचित किया जा रहा है। ग्रामीणो ने उक्त समस्या के समाधान की मांग की है।