श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए रामबास में आयोजित हुआ निधि समर्पण कार्यक्रम, रामभक्तो ने बढ-चढ़कर किया निधि समर्पण
मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण जागरूकता के लिए गाँव में निकाली गई भगवा जागरूकता रैली
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे के सीमावर्ती गांव रामबास में है श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम रामबास गांव में श्रीराम के जयकारों के साथ भगवा रैली निकाली गई इसके बाद रामबास स्थित शिव चौक पर निधि समर्पण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम महंत श्री बालक दास, महंत बाबा श्री भरत दास नारायण दास जी महाराज एवं नागा दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया
कार्यक्रम का प्रारंभ भारत मां एवं भगवान श्री राम के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इस दौरान महंत श्री बालक दास जी महाराज ने अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की प्रस्तावना की जानकारी देते हुए श्री राम मंदिर निर्माण के लिए गठित कमेटी श्री राम मंदिर निर्माण वित्तीय कमेटी एवं जुड़े कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि देश में मंदिर तो बहुत हुए लेकिन अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम की मंदिर की बात ही कुछ और है जिसे लेकर सभी देशवासियों में भरपूर उत्साह दिखाई दे रहा है
साथ ही कहा कि राम है तो संस्कृति धर्म एवं मर्यादा है एवं सभी लोगों को राम मंदिर निर्माण के लिए मेरी समर्पण देने की बात कहते हुए बताया की श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए जगह-जगह निधि समर्पण के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश भर से जन सहयोग किया जा रहा है
इसके लिए बहुत सारे समाज सेवी संगठन व रामभक्त निधि समर्पण कार्यक्रम चलाकर सहयोग राशि एकत्रित कर रहे है एकत्रित राशि को श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा मंदिर निर्माण के लिए जनसहयोग से एकत्रित राशि करने का उद्देश्य देशवासियों की भावनाओं को भगवान श्रीराम से अपनी आस्था प्रकट करने की भावनाएं हैं
जानकारी देते हुए कहा कि समर्पण राशि गांव-गांव घर-घर से एकत्रित की जा रही है जिसका उद्देश्य सभी देशवासियों के मन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्रति आस्था पैदा करना है,
श्रीराम के जयकारों की गूंज के साथ ही 101000 रुपये सुखवंत सिंह (MLA प्रत्यासी), 101000 रुपये रोशन कम्पान्डर, 51000 रुपये राजेन्द्र उर्फ़ कुन्ना, 51000 रुपये हरिकिशन सैमलावाले, 31000 रुपये कैलाश शर्मा (मास्टर), 21000 रुपये रतनलाल सैनी, 21000 रुपये रोशन ठेकेदार, 11000 रुपये ओमप्रकाश शर्मा (रिटायर्ड थानेदार), 11000 रुपये शक्तिधर भारद्वाज, 11000 रुपये नरेश मूर्तिकार, 11000 रुपये मंगल मालपुरिया, 11000 रुपये कालू पेंटर, 11000 रुपये गोविंदा (राधे जल), 11000 रुपये राजेन्द्र वाल्मीकि, 11000 रुपये गुप्तदान, 5100 रुपये ओमचंद शुक्ल, 5100 रुपये केदार उपसरपंच, 5100 रुपये ओमप्रकाश, 5100 रुपये मंगतू राम पांडे सहित अन्य रामभक्तों ने बढ़ चढ़ कर भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए राशि का समर्पण किया राशि समर्पण कार्यक्रम के बाद महंत श्री बालक दास जी ने भामाशाह राम भक्तों का माला पहना एवं भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम का समापन श्री राम के संगीत में भजन के माध्यम से किया गया
भाजपा प्रत्यासी सुखवंत सिंह ने बताया कि आज भारत के जनमानस की आस्था के प्रतीक भारत की पहचान भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का ऐतिहासिक कार्य होने जा रहा है हिन्दुत्त्व के नाते यह हमारा फ़र्ज़ है की हम सभी आस्था के प्रतीक भगवान् श्रीराम जी के मंदिर निर्माण के लिए अपना जो भी सहयोग-समर्पण हो सके जिसमें सभी देशवासी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं मैं सभी से आवाहन करता हूं कि बड़ी श्रद्धा के अनुसार बढ़-चढ़कर राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग प्रदान करें